पुलिस पूछताछ के बाद सीमा ने दिया इंटरव्यू, क्या सीमा वापस जाएगी पाकिस्तान ?- Seema Haidar News   

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Seema Haidar News: पाकिस्तानी सीमा हैदर की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। जब से Seema Haidar पाकिस्तान से गैर-कानूनी तरीके से भारत में आयी है। तब से हर तरफ इसी की चर्चा चल रही है। जब सीमा मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू देनी लगी। तो लोगों को सीमा के बारे में पता चला लेकिन सीमा के बातचीत और लहजे से लोगों को शक हुआ कि इतनी अच्छी हिंदी बोलने वाली और कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाली केवल प्यार के लिए भारत नहीं आ सकती। 

इसके पीछे जरूर कोई साजिश हो सकती है। इसके बाद सीमा के ऊपर जांच करने की सिफारिश होने लगी। और फिर पुलिस ने सीमा और सचिन को हिराशत में लेकर पूछताछ के लिए चली गयी। अब पुलिस ने सीमा और सचिन को वापस घर भेज दिया है। घर आने के बाद सीमा ने इंटरव्यू देकर बहुत सी बातें बताई हैं तो चलिए जानते हैं। 

आखिर क्यों हिरासत में ली गयी थी Seema Haidar ?

गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को पिछले कुछ दिनों से पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिराशत में लिया गया था। क्योंकि सीमा हैदर का कहना है कि PUBG खेलते हुए उसे सचिन मीणा से प्यार हो गया था। लाकडाउन के समय में पहली बार सीमा और सचिन की गेम खेलते हुए बात हुयी थी।

Seema Haidar का प्रेमी सचिन मीणा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। सचिन के परिवार ने सीमा हैदर को अपना लिया है। लेकिन शक है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। जिसके वजह से पुलिस सीमा हैदर, सचिन और सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों को पूछताछ के लिए ले गयी थी। 

ये भी पढ़ें- New Jyoti Maurya Case: पति ने जमीन बेचकर पढ़ाया, पुलिस कॉन्स्टेबल बनते ही पत्नी अपने पति से हुई दूर

जाँच एजेंसियों ने Seema Haidar से क्या-क्या पूछा ?

काफी दिनों के हिरासत और पूछताछ के बाद सीमा और सचिन को पुलिस ने वापस घर भेज दिया है लेकिन इस बार सीमा और सचिन के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी उनके साथ आये हैं। इंटरव्यू देने के दौरान सीमा के आस-पास कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। ऐसा लगता है, सारे पुलिसकर्मी सीमा और सचिन के निगरानी के लिए लगाए गए हैं। ताकि ये दोने कहीं चुप न सके।

जब सीमा से पूछा गया कि आपसे जांच एजेंसियों ने क्या-क्या पूछा तो सीमा ने बताया कि मेरे बचपन से लेकर अभी तक के बारे मे सब कुछ पूछा गया और मैं भारत क्यों आयी, मेरा किसके-किसके साथ बात हुआ था। आगे सीमा ने कहा कि मैंने सभी सवालो के सही-सही जवाब दिए हैं। अब जो भी सरकार के तरफ से निर्देश आएगा मैं मानूंगी लेकिन मुझे पाकिस्तान ना भेजा जाये क्योंकि मैं वहा जिन्दा नहीं बचूंगी। 

क्या Seema Haidar जाएगी वापस पाकिस्तान ?

अब सवाल आता है कि इतना सब कुछ होने के बाद क्या सीमा पाकिस्तान वापस जाएगी या यहीं पर रहेगी। Seema Haidar ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अभी तक किसी ने भी मुझे पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा है और ना ही भारत में रहने से मना किया है। अभी जांच चल रहा है जांच पूरा होने के बाद सरकार की तरफ से जैसा आदेश आएगा वैसा होगा। लेकिन मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं। आपको बता दें कि जांच एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि सीमा पाकिस्तान जाएगी या नहीं ? तब तक सीमा और सचिन को पुलिस की निगरानी में रखा गया है और आदेश दिया गया है कि जांच पूरी होने से पहले आपको अपना घर छोड़कर नहीं जाना है। 

ये भी पढ़ें- कोई भी स्टूडेंट बिना पैसा लगाए शुरू करें यह बिजनेस, ऑनलाइन हर महीने होगी 50 हजार की मोटी कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now