अतीक के करोड़ों का मालिक कौन होगा ? संपत्ति जानकर उड़ जायेंगे होश

यूपी में खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक और अशरफ को रविवार को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया

Image Credit:Hindustan Times

 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया कि अतीक को आठ गोलियां लगी थीं, जबकि अशरफ को छह गोलियां।

Image Credit:The New Indian Express

दोनों भाइयों को उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया, जहां अतीक के बेटे असद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को दफनाया गया था।

Image Credit:The Apb News

अतीक के बेटे असद गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मारा गया था।

Image Credit:The New Indian Express

अब सवाल उठ रहा है कि अतीक की करोड़ों की जो संपत्ति है, वह किसको मिलेगी।

Image Credit:NaiDunia

 प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में चार दशक तक अतीक का सिक्का चलता रहा।

Image Credit:Hindustan Times

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अतीक 1200 करोड़ की संपत्ति का मालिक था।

Image Credit:Yes Punjab

अवैध और बेनामी संपत्ति के काले राज तो अतीक और अशरफ के साथ ही चले गए।  

Image Credit:Hindustan Times

हालांकि चुनावी एफिडेविट और इनकम टैक्स के दस्तावेजों में अतीक ने अपनी कमाई बहुत कम बताई है।

Image Credit:Mint

फर्जी कंपनियों के जरिए अतीक ने ब्लैक मनी को वाइट किया करता था।

Image Credit:NaiDunia