CUET UG 2024: DU, BHU, JMI में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

ImageCredit: Google

सीयूईटी यूजी 2024 के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) समेत देश के कई सरकारी, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।

ImageCredit:  Google 

आपको बता दें कि यह परीक्षा मई 2024 में होगी।

ImageCredit:  Google 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए, आपको हर सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लाने होंगे. टॉप कॉलेजों के लिए कटऑफ बहुत ज्यादा है.

ImageCredit:  Google 

उदाहरण के लिए, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में बीए (ऑनर्स) के लिए 90-92 पर्सेंटाइल और बीएससी (ऑनर्स) के लिए 99-100 पर्सेंटाइल चाहिए.

ImageCredit:  Google 

 बीएचयू और जामिया का कटऑफ भी थोड़ा कम है.

ImageCredit:  Google 

जामिया में बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए 65-80 पर्सेंटाइल और बीएससी (ऑनर्स) मैथमेटिक्स के लिए 50-70 पर्सेंटाइल चाहिए.

ImageCredit:  Google 

इन यूनिवर्सिटीज में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस और दिव्यांग छात्रों के लिए आरक्षण भी है.

ImageCredit:  Google 

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2024 है.

ImageCredit:  Google 

नोट: यह सिर्फ अनुमानित कटऑफ है. असल कटऑफ यूनिवर्सिटी और कोर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.

ImageCredit:  Google 

CUET PG 2024: नतीजे घोषित, यहां देखें पूरी जानकारी और Toppers List