Source:timesnownews.com

Brand Value of Top 10 Indian Celebrities

10- Shah Rukh Khan - $55.7 million

हमेशा से 5 नंबर से आगे रहने वाले किंग खान फ़िलहाल दसवें नंबर पर हैं |

Image:Social Media

9- Hrithik Roshan - $71.6 million

साल में कम फिल्में करके भी ऋतिक रोशन नौवें नंबर पर हैं |

Image:Social Media

8- Sachin Tendulkar - $73.6 million

वहीं सचिन तेंदुलकर का नाम 8 वें पायदान पर है. उनकी ब्रांड वैल्यू 73.6 मिलियन डॉलर है. टॉप 25 की लिस्ट में साउथ एक्टर्स अलु अर्जुन, रश्मिका मंदाना ने अपनी जगह बनाई है.

Image:Social Media

7- Amitabh Bachchan - $79 million

श्री अमिताभ बच्चन KBC 13 सीजन करीब 23 साल से कर रहे हैं |  फिहल वे इस मुकाम पर पहुँच गए हैं |

Image:Social Media

6- MS Dhoni – $80.3 million

वहीं 6 वें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. उनकी ब्रांड वैल्यू 80 मिलियन है.

Image:Social Media

5- Deepika Padukone - $82.9 million

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं दीपिका पादुकोण. उनकी ब्रांड वैल्यू 82.9 मिलियन डॉलर है. दीपिका के साथ ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है.

Image:Social Media

4- Alia Bhatt - $102.9 million

गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी हिट फ़िल्में देकर आलिआ बनी टॉप वैलुएबल सेलिब्रिटी |

Image:Social Media

3- Akshay Kumar - $153.6 million

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है अक्षय कुमार है. उनकी ब्रांड वैल्यू 153.6 मिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं चौथे पायदान पर आलिया भट्ट. उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है.

Image:Social Media

2- Virat Kohli - $176.9 million

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है. रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर आकी गई है. साल 2020 में जब कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी ब्रांड वैल्यू 237 मिलियन डॉलर थी. वहीं साल 2021 में यह गिरकर 185.7 मिलियन डॉलर पर आ गई थी.

Image:Social Media

1- Ranveer Singh – $181.7 million

FillMost Valued Celebrity: फेमस एक्टर रणवीर सिंह ने ब्रांड वैल्यू के मामले में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. वह सबसे 'वैल्यूएबल इंडियन सेलिब्रिटी' बन गए हैं.

Image:Social Media