Bihar Board 12th Toppers List 2024: District Toppers List, Check Full Details

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 12th Toppers List 2024 आज घोषित कर दिया गया है। सभी टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई है। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2024 में देने वाले सभी छात्र अपना रिजल्ट यहां से देख सकते हैं, तथा अपने जिले के टॉपर्स की लिस्ट भी देख सकते हैं। Bihar Board 12th Toppers List 2024 में कुल टॉपर्स की संख्या 24 है। टॉपर्स की लिस्ट में प्रथम पांचवें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों में कुल छात्र की संख्या 11 है तथा छात्राओं की संख्या 13 है। Bihar Board 12th Toppers List 2024 डिस्ट्रिक्ट वाइज़ जारी की गई है। जिसमें स्ट्रीमवाइज टॉप 3 छात्रों की सूची जारी की गई है। इस पोस्ट में आपको रिजल्ट और टॉपर संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Bihar Board Inter Result 2024: Overview

Bihar Board 12th का रिजल्ट 24 मार्च 2024 को घोषित कर दिया गया है, जिसमें सफल हुए सभी विद्यार्थियों की जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी जाएगी। इस वर्ष कुल 13 लाख छात्रों ने Bihar Board Inter Result 2024 के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें पिछले साल के अंतर्गत इस वर्ष सफल हुए छात्रोंअधिक हैं। पिछले वर्ष सफल विद्यार्थियों की संख्या 83.70% थी, तथा इस वर्ष सफल परीक्षार्थियों की संख्या 87.21% है।

How to check Bihar Board Result: रिजल्ट चेक करें

रिजल्ट देखें – Direct Linkयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल websiteयहाँ क्लिक करें

जिलेवार तथा विषयवार टॉपर्स की सूची

(Bihar Board 12th Toppers List 2024- Image Credit- FreePik)

आपके यहां Bihar Board Inter Result 2024 की जानकारी डिस्ट्रिक्ट वाइज (District-Wise) तथा सब्जेक्ट वाइज़ (Subject Wise) दी गई है। आप अपने जिले के टॉपर्स की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

पटना  जिले के टॉपर:

आर्ट्स – तुषार कुमार 482 -1
आर्ट्स – निषि सिन्हा 473 -2
आर्ट्स- तनु कुमारी 472-3
कॉमर्स – सौरभ कुमार 1
कॉमर्स- गुलशन कुमार 2
कॉमर्स – आर्य कुमार  3
साइंस – हर्ष राज 1
साइंस – श्वेता नंदा 2
साइंस – गोपाल श्री 3
Patana District topper List

नालन्दा जिले के टॉपर:

कला- मुस्कान परवीन456- 1
कला- निशु कुमारी455- 2
कला- मुस्कान कुमारी454- 3 
वाणिज्य- सुरुचि कुमारी450- 1
वाणिज्य- सुदीप राज445- 2
वाणिज्य- मुस्कान कुमारी445- 2
वाणिज्य- सरवन कुमार440- 3
वाणिज्य- अनुप्रिया कुमारी440- 3
विज्ञान- सना कुमारी-475- 1
विज्ञान- साजन कुमार 471- 2
विज्ञान- सीतेश चन्द्र भारती465 – 3
Nalanda District topper List

नवादा जिले के टॉपर:

कला- कुमार निशांत469- 1
कला- आफ़रीन परवीन463- 2
कला- नाज़ प्रवीण452- 3
वाणिज्य- कुणाल कुमार469- 1
वाणिज्य- सुजाता कुमारी468- 2
वाणिज्य- दीपाली कुमारी467- 3
विज्ञान- रोहित राज472- 1
विज्ञान- निशांत कुमार469- 2
विज्ञान- अभिषेक कुमार468 -3
विज्ञान- जीतेन्द्र कुमार468- 3 
Navada District topper List

ये भी पढ़ें:- सरकार सभी छात्रों को दे रही फ्री लैपटॉप, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

टॉपर्स की रणनीति और सफलता के टिप्स

इस लेख में हम आपको टॉपर्स की सफलता के बारे में बताएंगे। टॉपर्स ने किस प्रकार सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। जैसा कि हम सब जानते हैं, कि सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन का होना जरूरी है। ठीक उसी प्रकार Bihar Board Inter Result 2024 के छात्रों ने भी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता को प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ पिछले वर्ष के सभी प्रश्न पत्र को हल किया तथा नियमित अध्ययन किया और अपनी कमजोरी पर ध्यान दिया।

टॉपर्स के द्वारा यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको जरूर फॉलो करना चाहिए:

  • एक निश्चित योजना बनाना।
  • नियमित रूप से अध्ययन करना।
  • पिछले प्रश्न पत्रों को हल करना।
  • अपनी कमजोरी पर ध्यान देना।
  • लगन के साथ कड़ी मेहनत करना।

Bihar Board Inter Result 2024 का विश्लेषण

बिहार बोर्ड इंटर की रिजल्ट के बारे में बात करें तो पिछले साल के अनुसार इस साल प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हुई है, क्योंकि कला और वाणिज्य स्ट्रीम की प्रतिशत अधिक है, हालांकि विज्ञान स्ट्रीम प्रतिशत की तुलना में कम है। साथ ही यह भी अनुमान है कि प्रतिशत के वृद्धि में अभी भी सुधार हो सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर करें। ऐसे ही अधिक जानकारी आसान व विस्तार रूप से पाने के लिए हमारे वेबसाइट indianrojgar.in से जुड़े रहे। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment