RCB vs CSK : आज के मैच में हुयी छक्कों की बारिश, मैक्सवेल ने मचाया कहर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CSK WON

आज के RCB vs CSK के मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खूब छक्के बरसाये। rcb की तरफ से मैक्सवेल ने बहुत ही बिस्फोटक पारी खेली। फिर भी rcb यह मैच नहीं जीत पायी और चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 8 विकटो से जीत लिया।

लास्ट ओवर में पथिराना ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाया। हालाँकि फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल ने बहुत ही आकर्षक साझेदारी की थी लग रहा था की rcb यह मुकाबला जीत जाती।

RCB vs CSK मैच में मैक्सवेल ने खेली बिस्फोटक पारी

csk ने पहले बल्लेबाजी करते हुए rcb को 226 रनो का टारगेट दिया था। जिसको चेस करने उतरी rcb की टीम को शुरूआती झटके बहुत ही जल्दी लग गए। और टीम मुश्किल में आ गयी उसके बाद बल्लेबाजी करने आये मैक्सवेल ने अपना अलग ही रूप दिखाया।

मैक्सवेल ने आते ही चारो तरफ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने मात्र 36 बालो में ही 76 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 8 लम्बे लम्बे छक्के और 3 चौके लगाए। लेकिन उनकी यह विस्फोटक पारी टीम को जीत नहीं दिला पायी।

डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी

डुप्लेसी इस सीजन बहुत ही तगड़े फोम में चल रहे है उनका बल्ला हर मैच में चल रहा है उनके बल्ले से लगातर रन आ रहे है आज भी डुप्लेसी ने बहुत ही शानदार कप्तानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। डुप्लेसी ने 4 छक्कों और 5 चौको की मदद से 33 बालो में 62 रन बनाये और अपनी फोम को दिखाया। इस सीजन डुप्लेसी ने 5 मैच खेले है जिसमे 4 मैचों में उनके नाम अर्धशतक है।

चेन्नई की तरफ से शिवम् दुबे ने खेली शानदार पारी

आज RCB vs CSK के मैच मेंचेन्नई की टीम ने 226 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे शिवम् दुबे ने अपना अहम् रोल निभाया। csk ने इन पर भरोसा जताया और ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। शिवम् ने किसी की निराश नहीं किया। शिवम् ने 27 बालो में 52 रन बनाये। जिसके दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। और अपना फिफ्टी पूरा किया। चेन्नई की टीम को शिवम् से आगे भी ऐसी पारियो की उम्मीद है।

RCB vs CSK मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच डेविन कन्वे को चुना गया। क्योकि कन्वे ने RCB vs CSK मैच में 83 रनो की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 45 बल्लो में 6 छक्कों और 6 चौको की मदद से 83 रन बनाये। उनकी इसी शानदार पारी की वजह से csk 226 रनो का पहाड़ सा स्कोर rcb के सामने रख पायी और यह मुकाबला 8 रनो से जीत गयी

ये भी पढ़े : इंडियन टीम को मिला दूसरा युवराज लगाता है लम्बे छक्के

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment