Seema Haider News: सचिन की पत्नी पाकिस्तानी जासूस है? सीमा ने खुद बताई पूरी सच्चाई 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Seema Haider News: सीमा और सचिन की स्टोरी इस समय बहुत ज्यादा चर्चा में है। हर न्यूज़ चैनल में और सोशल मीडिया में केवल सीमा और सचिन की खबरे दिख रही हैं। इसका कारण ये है कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है। और सचिन से ऑनलाइन PUBG गेम खेलते हुए मिली थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी। और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। इसके बाद सीमा गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर गयी। और फिर तब से सीमा पर लोगों का शक बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि पांचवी तक पढ़ी-लिखी महिला इतना ज्यादा चालाक और समझदार कैसे हो सकती है। आपको बता दें कि सीमा ने बताया कि वह पांचवी तक पढ़ी है। और उसने सारी चीजे मोबाइल से ही सीखी है। ऐसे में अब लोगों का डिमांड है कि सरकार को सीमा के बारे में अच्छे से जांच करनी चाहिए। कही ऐसा न हो कि Seema कोई जासूस हो जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो। तो चलिए सीमा के बारे में और डिटेल में जानते हैं। 

Seema भारत क्यों आयी ?

जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि जब पूरी दुनिया में लाकडाउन लगा हुआ था तो उस समय हर कोई घर बैठकर मोबाइल चलाकर टाइम पास करता था। उसी समय Seema भी मोबाइल में PUBG खेला करती थी। PUBG खेलने के दौरान उसकी दोस्ती सचिन से हो गयी। सचिन up के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। जब सीमा और सचिन में प्रेम बहुत ज्यादा हो गया तो सीमा ने डिसाइड किया कि अब वह हमेशा के लिए भारत आकर सचिन के साथ रहेगी। और फिर गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर गयी। 

ये भी पढ़ें- सीमा हैदर (Seema Haidar) के लिए बढ़ी मुसीबतें, भेजे जायेंगे वापस पाकिस्तान

Seema भारत कैसे पहुंची ?

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि आखिर इतनी आसानी से सीमा भारत कैसे पहुंची? आपको बता दें कि सबसे पहले सीमा ने भारत में आने के लिए कानूनी तरीके का इस्तेमाल किया। उसने भारत आने के लिए वीजा बनवाने की कोशिश की लेकिन जब उसे भारत का वीजा नहीं मिला तो वह अन्य तरीके अपनाने लगी। फिर वह दुबई का वीजा लेकर सबसे पहले दुबई गई और फिर वहां से नेपाल काठमांडू आ गई। और नेपाल आने के बाद उसने दिल्ली के लिए बस पकड़ा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसे नेपाल बॉर्डर पर कोई भी परेशानी नहीं हुई और वह आराम से भारत में आ गई। 

सीमा हैदर एक जासूस है ? इस पर सीमा ने क्या कहा ?

अब लगभग 1 महीने के अंदर सीमा को इतनी ज्यादा लोग जान गए हैं कि उसकी पापुलैरिटी ही उसके लिए खतरा बन गया है। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि कहीं सीमा पाकिस्तान की जासूस तो नहीं। क्योंकि सीमा के भाषा में बिल्कुल भी पाकिस्तानी झलक नहीं दिखती।

जब एक रिपोर्टर ने इस बात को सीमा से पूछा तो सीमा ने बताया ,” अगर मैं कोई जासूस होती तो मैं इतने दिनों से मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू क्यों देती। इतनी सारी बातें क्यों बताती? मैं केवल प्यार केवल भारत आयी हूँ, इसके आलावा मेरा कोई मकसद नहीं है।” और फिर रिपोर्टर ने पूछा कि आपकी भाषा भारतीय भाषा से इतनी ज्यादा मिलती-जुलती क्यों है आपके भाषा में पाकिस्तानी भाषा की झलक क्यों नहीं दिखती ? इस पर सीमा ने जवाब दिया कि मैं यह सब इतनी जल्दी नहीं सीखी। मुझे यह सब कुछ  सिखने में 2 साल लगे हैं। तब जाकर मैं सिख पाई हूं। मैं सचिन के लिए पाकिस्तान में करवा चौथ भी करती थी। 

ये भी पढ़ें- कोई भी स्टूडेंट बिना पैसा लगाए शुरू करें यह बिजनेस, ऑनलाइन हर महीने होगी 50 हजार की मोटी कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now